Digilocker अब WhatsApp पर भी इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय ने घोषित किया है कि अब डिजीलॉकर सुविधा का उपयोग WhatsApp के द्वारा भी किया जा सकेगा जो कि बेहद सरल होगा । यदि आप अपने दस्तावेज़ों की Hard Copy साथ नहीं रखना चाहते हैं तो डिजी लॉकर की सुविधा बहुत ही काम की है । डिजीलॉकर के माध्यम से आप अपने पैन कार्ड, ड्रायव्हिंग लाईसेंस, दसवी या बारहवीं की मार्कशीट या कोई बीमा पॉलिसी ये सारे दस्तावेज सरलता से आप डिजीलॉकर के माध्यम से अपने WhatsApp पर प्राप्त कर सकते हैं । यदि आप अपना लाईसेंस घर भूल गए हों तो आप WhatsApp पर डिजीलॉकर सुविधा द्वारा अपना लाइसेंस पुलिस को दिखाकर चालान से बच सकेंगे । Digilocker सुविधा WhatsApp पर कैसे मिलेगी ? आपको + 919013151515 यह नंबर सेव करना होगा । अब WhatsApp पर जाकर ऊपर दिए हुए नंबर पर 'Hi' टाईप करें । 'Hi' करते ही दो विकल्प मिलेंगे कोविन और डिजीलॉकर सुविधा । कोविन के माध्यम से आप Vaccination Certificate भी प्राप्त कर सकते हैं और कोरोना के टिके हेतु पंजीकरण भी कर सकते हैं । डिजीलॉकर को चुनते ही आधार Verification...