जी हाँ ! कांग्रेस यह देश की सबसे पुरानी पार्टी है जिसने हमारे देश पर दशकों राज किया है इस बात से आप सभी भलीभाँति परिचित हैं । लेकिन ऐसा क्या हुआ जो कांग्रेस पार्टी की तबियत दिन प्रतिदिन खराब ही होते जा रही है ? बड़े से बड़े नेता जो कांग्रेस पार्टी के मज़बूत अवयव थे वे कांग्रेस पार्टी को लगातार अलविदा कर रहे हैं । जितिन प्रसाद, प्रियंका चतुर्वेदी, अभिजीत मुखर्जी, जगदंबिका पाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, हिमंता बिस्वा सर्मा, एन बीरेन सिंह, P C चाको, अदिति सिंह, कैप्टन अमरिंदर सिंह, अश्वनि कुमार, हार्दिक पटेल, सुनिल जाखड़ और अब जाने माने वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल आदि । सूचि बहुत लंबी है लेकिन क्या सच में कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व इस विषय पर चिंतन कर रहा है ? 🚨 #Breaking Kapil Sibal files Rajya Sabha nomination on SP ticket #Kapilsibal @KapilSibal @samajwadiparty pic.twitter.com/ZtubfQn4r9 — Pranjal Mishra 🇮🇳 (@PranjalmishraIN) May 25, 2022 मेरा व्यक्तिगत मानना यह है कि, शायद अब कांग्रेस को संगठन का अच्छा अनुभव रखने वाले कार्यकर्ता को अपना शीर्ष नेता बनाना चाह...