जी हाँ ! कांग्रेस यह देश की सबसे पुरानी पार्टी है जिसने हमारे देश पर दशकों राज किया है इस बात से आप सभी भलीभाँति परिचित हैं । लेकिन ऐसा क्या हुआ जो कांग्रेस पार्टी की तबियत दिन प्रतिदिन खराब ही होते जा रही है ? बड़े से बड़े नेता जो कांग्रेस पार्टी के मज़बूत अवयव थे वे कांग्रेस पार्टी को लगातार अलविदा कर रहे हैं ।
जितिन प्रसाद, प्रियंका चतुर्वेदी, अभिजीत मुखर्जी, जगदंबिका पाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, हिमंता बिस्वा सर्मा, एन बीरेन सिंह, P C चाको, अदिति सिंह, कैप्टन अमरिंदर सिंह, अश्वनि कुमार, हार्दिक पटेल, सुनिल जाखड़ और अब जाने माने वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल आदि । सूचि बहुत लंबी है लेकिन क्या सच में कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व इस विषय पर चिंतन कर रहा है ?
🚨 #Breaking Kapil Sibal files Rajya Sabha nomination on SP ticket#Kapilsibal @KapilSibal @samajwadiparty pic.twitter.com/ZtubfQn4r9
— Pranjal Mishra 🇮🇳 (@PranjalmishraIN) May 25, 2022
मेरा व्यक्तिगत मानना यह है कि,
शायद अब कांग्रेस को संगठन का अच्छा अनुभव रखने वाले कार्यकर्ता को अपना शीर्ष नेता बनाना चाहिए और साथ ही में यदि कांग्रेस ने गंभीर होकर राजनीति के पिच पर खेलना शुरू नहीं किया तो शायद कांग्रेस को इससे ज़्यादा बड़ा पतन देखना पड़ सकता है ।
युवा चेहरे, अनुभवी लोग सभी पार्टियों में होते हैं लेकिन समय के साथ साथ यदि कांग्रेस upgrade नहीं होती है तो कांग्रेस को और भी बहुत सी कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है ।
कहने का तात्पर्य मात्र इतना है की दूसरी पार्टी से सीख न लेना, विचार और संगठन में upgradation न करना कांग्रेस की वर्तमान भीषण परिस्थिति का एक मुख्य कारण है ।
इस बीमारी की दवाई मात्र गंभीरता ही हो सकती है.


Comments
Post a Comment