Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Arjun Singh Re-Joins TMC

अर्जुन नईहर पहुँचे !

सांसद जी ने भाजपा से Break Up कर लिया... बंगाल में बैरकपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह वही हैं जो संसद में दहाड़ते हुए ममता सरकार को पानी पी पीकर कोसते थे अब वही अर्जुन सिंह TMC के साथ रिश्ता जोड़ रहे हैं. हालाँकि राजनीति में ऐसा होना स्वाभाविक है जहां नेताजी लोग मतदाता के आदेश को ताक पर रखते हुए दल बदलते रहते हैं. 🚨 #BREAKING l #BJP MP from Barrackpore #ArjunSingh re-joins #TMC @ArjunsinghWB @AITCofficial @BJP4Bengal pic.twitter.com/t7PUHjKUn4 — Pranjal Mishra 🇮🇳 (@PranjalmishraIN) May 22, 2022 सिंह साहब का एक विडियो मैंने अभी देखा जिसमें सिंह साहब बंगाल की ममता सरकार के शासन पर हल्ला बोल रहे थे और ममता सरकार को अत्याचारी और चोर की उपाधि दे रहे थे. बताया यह जा रहा है कि अर्जुन सिंह कुछ दिनों से भाजपा से नाराज़ चल रहे थे. अर्जुन सिंह ने बीते दिनों भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर बंगाल में भाजपा नेतृत्व के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि राज्य में समर्पित कार्यकर्ताओं को काम नहीं करने ...