Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Independence Day

जिंदगी और मौत के साये में उलझे यूक्रेन का आज है स्वतंत्रता दिवस…

जिंदगी और मौत के साये में उलझे यूक्रेन का आज है स्वतंत्रता दिवस… इस वर्ष के फरवरी से वैश्विक स्तर पर सुर्खियों के साथ ही चिंता का केंद्र बन चुके यूक्रेन – रूस युद्ध का मामला आज शांत होने से कोसों दूर नजर आ रहा है ।   संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, छह महीने के संघर्ष में अब तक कम से कम 5,587 नागरिक मारे गए हैं और 7,890 अन्य घायल हुए हैं, जिसमें कहा गया है कि वास्तविक आंकड़े अधिक हो सकते हैं क्योंकि यूक्रेन में रूसी हमले 182 वें दिन भी जारी हैं। इस दुर्भाग्यपूर्ण तनाव से मात्र मानवीय जीवन को हानि पहुँच रही है यह मात्र निश्चित है ।  यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस अवसर पर राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने रूस के साथ कोई समझौता नहीं' करने का संकल्प लिया ।   • राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने भावनात्मक भाषण में कहा कि जब रूस के आक्रमण से यूक्रेन का 'पुनर्जन्म' हुआ । • ज़ेलेंस्की फिर से चेतावनी दी कि यूक्रेन के खिलाफ रूसी उकसावे और क्रूर हमले संभव हैं और उनका देश जवाब देगा  । • कीव प्रशासन ने यूक्रेन की स्वतंत्रता के उपलक्ष्य में सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया है। खार्किव और मायकोलाइ...