CAA फिर कृषि क़ानून और अब अग्निपथ योजना के ख़िलाफ़ आंदोलन के नाम पर उपद्रव ! देश आज जिस मार्ग पर गमन कर रहा है वह सच में भयावह है । पहले CAA पर एक भ्रामक सूचनाएँ फैलाकर जनता को भ्रमित करने का दुस्साहस, कृषि क़ानून पर भी कुछ हद तक ऐसा ही स्वरूप नज़र आया और अब सरकार ने जैसे ही अग्निपथ योजना का ऐलान किया वैसे ही सड़कों पर धू धू कर जल रहे ट्रक, बस और रेल जैसे अन्य सार्वजनिक साधनों का भीषण नज़ारा देश देख रहा है । कहीं सड़कों पर आंदोलन के नाम पर उपद्रव किया जा रहा है तो कहीं अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिए जाने पर आतंकी बनने की खुलेआम धमकी दी जा रही है । इनकी एक बात और गौर करने लायक़ है कि इस उपद्रव में वे ही लोग अधिकतर शामिल हैं जिनका इस योजना के आयु मानक (Age Criteria) से कोई मेल जोल नहीं है । 🚨 #Breaking l #पटना के पास मसौढी में पुलिस चौकी को उपद्रवियों ने आग के हवाले किया. क्या ये उपद्रवी #Army Apirant हो सकते हैं ? #AgnipathScheme #Agnipath #AgnipathProtests pic.twitter.com/YPYPUGuqeh — Pranjal Mishra 🇮🇳 (@PranjalmishraIN) June 18, 2022 आप यह ...