Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Human Rights

अगर आप भी भारत में सुरक्षित महसूस नहीं करते तो ये पढ़िए...

भारत में सुरक्षित नहीं ? चीन के शिनजियांग प्रांत में उईगर मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार के दस्तावेज लीक हुए हैं जिससे यह पता चलता है कि वहाँ पर उईगरों के क़ुरान - हिजाब को क़ब्ज़े में लिया जाता है और भागनेवालों को गोली मार दिया जाता है इस दस्तावेज ने हर किसी को हैरान कर रखा है। दस्तावेज खंगालने पर यह पता चल रहा है कि हज़ारों उईगर मुस्लिमों को जबरन क़ैद कर रखा है।   इस विषय पर शोध करने वाले एड्रीयन जेन्ज ने इन फ़ाइलों को इंटरनेट पर अपलोड किया है जिससे उईगरों के साथ हो रहे निर्ममता का आभास होता है। कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व सचिव चेन क्वांगुओ का भी हाथ ? दस्तावेज में शिनजियांग में कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व सचिव चेन क्वांगुओ का एक पुराना भाषण है जिसमें डिटेंशन से भागनेवालों को सरेआम गोली मारने का आदेश दिया था। शोधकर्ता एड्रीयन का कहना है कि, चीन ने लाखों उईगर मुसलमानों को जेलों और डिटेंशन सेंटर में क़ैद कर रखा है। दस्तावेज़ों को झूठा बता रही है चीन की सरकार इन दस्तावेजों के लीक होने के बाद जब सारी दुनिया ने चीन से मानवाधिकार के हनन पर सवाल पूछना शुरू कर दिया तो चीन के विदेश मंत्रालय...