Skip to main content

Posts

अगर आप भी भारत में सुरक्षित महसूस नहीं करते तो ये पढ़िए...

भारत में सुरक्षित नहीं ? चीन के शिनजियांग प्रांत में उईगर मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार के दस्तावेज लीक हुए हैं जिससे यह पता चलता है कि वहाँ पर उईगरों के क़ुरान - हिजाब को क़ब्ज़े में लिया जाता है और भागनेवालों को गोली मार दिया जाता है इस दस्तावेज ने हर किसी को हैरान कर रखा है। दस्तावेज खंगालने पर यह पता चल रहा है कि हज़ारों उईगर मुस्लिमों को जबरन क़ैद कर रखा है।   इस विषय पर शोध करने वाले एड्रीयन जेन्ज ने इन फ़ाइलों को इंटरनेट पर अपलोड किया है जिससे उईगरों के साथ हो रहे निर्ममता का आभास होता है। कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व सचिव चेन क्वांगुओ का भी हाथ ? दस्तावेज में शिनजियांग में कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व सचिव चेन क्वांगुओ का एक पुराना भाषण है जिसमें डिटेंशन से भागनेवालों को सरेआम गोली मारने का आदेश दिया था। शोधकर्ता एड्रीयन का कहना है कि, चीन ने लाखों उईगर मुसलमानों को जेलों और डिटेंशन सेंटर में क़ैद कर रखा है। दस्तावेज़ों को झूठा बता रही है चीन की सरकार इन दस्तावेजों के लीक होने के बाद जब सारी दुनिया ने चीन से मानवाधिकार के हनन पर सवाल पूछना शुरू कर दिया तो चीन के विदेश मंत्रालय...

कांग्रेस ICU में है ?

जी हाँ !  कांग्रेस यह देश की सबसे पुरानी पार्टी है जिसने हमारे देश पर दशकों राज किया है इस बात से आप सभी भलीभाँति परिचित हैं ।  लेकिन ऐसा क्या हुआ जो कांग्रेस पार्टी की तबियत दिन प्रतिदिन खराब ही होते जा रही है ? बड़े से बड़े नेता जो कांग्रेस पार्टी के मज़बूत अवयव थे वे कांग्रेस पार्टी को लगातार अलविदा कर रहे हैं । जितिन प्रसाद, प्रियंका चतुर्वेदी, अभिजीत मुखर्जी, जगदंबिका पाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, हिमंता बिस्वा सर्मा, एन बीरेन सिंह, P C चाको, अदिति सिंह, कैप्टन अमरिंदर सिंह, अश्वनि कुमार, हार्दिक पटेल, सुनिल जाखड़ और अब जाने माने वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल आदि । सूचि बहुत लंबी है लेकिन क्या सच में कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व इस विषय पर चिंतन कर रहा है ? 🚨 #Breaking Kapil Sibal files Rajya Sabha nomination on SP ticket #Kapilsibal @KapilSibal @samajwadiparty pic.twitter.com/ZtubfQn4r9 — Pranjal Mishra 🇮🇳 (@PranjalmishraIN) May 25, 2022 मेरा व्यक्तिगत मानना यह है कि, शायद अब कांग्रेस को संगठन का अच्छा अनुभव रखने वाले कार्यकर्ता को अपना शीर्ष नेता बनाना चाह...

अर्जुन नईहर पहुँचे !

सांसद जी ने भाजपा से Break Up कर लिया... बंगाल में बैरकपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह वही हैं जो संसद में दहाड़ते हुए ममता सरकार को पानी पी पीकर कोसते थे अब वही अर्जुन सिंह TMC के साथ रिश्ता जोड़ रहे हैं. हालाँकि राजनीति में ऐसा होना स्वाभाविक है जहां नेताजी लोग मतदाता के आदेश को ताक पर रखते हुए दल बदलते रहते हैं. 🚨 #BREAKING l #BJP MP from Barrackpore #ArjunSingh re-joins #TMC @ArjunsinghWB @AITCofficial @BJP4Bengal pic.twitter.com/t7PUHjKUn4 — Pranjal Mishra 🇮🇳 (@PranjalmishraIN) May 22, 2022 सिंह साहब का एक विडियो मैंने अभी देखा जिसमें सिंह साहब बंगाल की ममता सरकार के शासन पर हल्ला बोल रहे थे और ममता सरकार को अत्याचारी और चोर की उपाधि दे रहे थे. बताया यह जा रहा है कि अर्जुन सिंह कुछ दिनों से भाजपा से नाराज़ चल रहे थे. अर्जुन सिंह ने बीते दिनों भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर बंगाल में भाजपा नेतृत्व के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि राज्य में समर्पित कार्यकर्ताओं को काम नहीं करने ...

अब तो लिखना ही होगा...

अब तो लिखना ही होगा... दोस्तों !  कक्षा 11 वीं पास होने के बाद मन में तीन सपने जागे थे. पहला नेतागीरी का, दूसरा वकालत और तीसरा पत्रकारिता का. पहला सपना देखते ही मन ही मन TATA - BYE BYE कर दिया क्योंकि पल पल झूठ बोलने की कला न होने के कारण अपात्र श्रेणी में आ गया साथ ही अपात्र श्रेणी में आते आते वर्षों बीत रहे थे.  वहीं दूसरी ओर ज़िंदगी के ट्राफ़िक सिग्नल पर दूसरा सपना वकालत का काला कोट पहने हमारा इंतज़ार कर रहा था. फिर होना क्या था मैं और मेरा दूसरा सपना हम दोनों एक दिन दिमाग़ी Dating कर रहे थे तो ज्ञात हुआ कि इस सपने को अपना जीवनसाथी बनाने के लिए इतने धाराएँ याद करने पड़ेंगी कि स्वयं के जीवन की धारा भूल जाएँगे. इसी डर से वकालत के सपने को 'जय राम जी की' कहते हुए आगे के रास्ते निकल पड़ा । Twitter - @PranjalMishraIN जीवन के अब गंभीर मुहाने पर हम पहुँच गए जहां हमारा पत्रकारिता क्षेत्र के साथ Affair शुरू हो गया लेकिन भई यह Affair हमारा असली वाला इश्क़ बन गया और यह इश्क़ ठीक अंबुजा सीमेंट की तरह मज़बूत होता गया.  दरअसल, मेरे शुभचिंतक पिछले चार वर्षों से मुझे समझा रहे हैं कि, "...